एसबीएस स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

शाहगंज।सोनभद्र-(सर्वेश श्रीवास्तव) कस्बे में संचालित एसबीएस इण्टरनेशनल स्कूल खजुरी मे वार्षिकोत्सव बच्चों के द्वारा बडे धूमधाम से मनाया गया। बतौर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घोरावल विधायक अनील मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की बच्चों ने सरस्वती बंदना “मुझको नवल उत्थान दो,माँ सरस्वती बरदान दो’ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद श्रेया, शिवागी, आरुषि, लक्ष्मी, आरती, चन्दप्रकाश, अनुपम “हम सब अभिमत लिए हैं, एक नया संसार लिए” स्वागत गान प्रस्तुत किया।

बच्चों ने झांसी की रानी से लेकर “जल रही हैं चिता, खूब लडी मर्दानी वह झांसी की रानी थी” देश की सेवा के लिए सेना के शहीद जवानों की प्रस्तुति कर उपस्थित सभी लोगों को तालीयाँ बजाने पर विवश कर दिया। इस मौके पर आईजी आर० पी० एफ० सुनील कुमार सिंह,डीआईजी प्रयागराज इलाहाबाद कविन्द्र प्रताप सिंह,एडवोकेट अर्चना सिंह उच्च न्यायालय इलाहाबाद, विद्यालय प्रवधंक विनय प्रताप सिंह, प्रध्यानाअध्यापिका सरोज मौर्य, अध्यापिका नैन्सी पांडेय, प्रमिला राव,शिवागी, अंजली, शिवानी अध्यापक चांद मोहम्मद, आनंद जायसवाल, सुर्यप्रकाश सिंह व राम्अवध कुशवाहा, असलम अली,उपनिरीक्षक आरपीएफ रमेश चन्द्र सिंह एवं अभिभावक मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन कविता सिंह ने किया।

Translate »