डाला|स्थानीय वन रेंज मे अवैध कटान कर अतिक्रमण कर रहे एक 45 वर्षीय युवक को वन विभाग के अधिकारीयों ने पकड़ कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया|प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्माटोला के पास ही बन भूमि में छोटेलाल45वर्ष पुत्र बिहारी निवासी अम्माटोला गुरुवार की सायं पेड़ों का अवैध कटान करके जंगल में अतिक्रमण कर रहा था जिसकी सुचना वन वाचरों ने बीट के फारेस्ट गार्ड को दी,सुचना मिलते ही बन कर्मी मौके पर पहुच गया, बन कर्मी सुभाष को देखते ही छोटेलाल ने अपशब्दों का प्रहार करने लगा जिसकी सुचना वनकर्मी ने अपने उच्चथ अधिकारीयों को दी, सुचना मिलते ही मौके पर अन्य बनकर्मी पहुच गए और जंगल का अवैध कटान कर अतिक्रमण कर रहे युवक को फावडा, कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार करके बन अधिनियम की धारा 5/26 तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया|इस दौरान वन दरोगा ईंदल मौर्या, रमाशंकर त्रिपाठी, दिनेश यादव समेत अन्य वन कर्मी मौजूद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal