समर जायसवाल –

दुद्धी।सीएए को लेकर कहीं भी प्रदर्शन व तनाव की स्थिति को लेकर तहसील प्रशासन ने पहले से ही कमर कसी हुई थी।जिसके क्रम में आज जुम्मे के नमाज के दिन संकट मोचन मंदिर तिराहा छावनी में तब्दील रहा ,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मुस्लिम बंधुओ ने जुम्मे का नमाज अता किया।नमाज से पूर्व स्थानीय क़स्बा के संकट मोचन मंदिर तिराहा पहुँचे एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह तथा एडिशनल एसपी अभय नाथ त्रिपाठी ने ड्रोन कैमरे के दौरा आस पास के घरों की छतों की निगाहबानी की।उसके बाद अन्य स्थानों पर भ्रमण करते हुए शहर की स्थिति का जायजा लिया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव , पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ,प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह , एसएसआई वंशनरायण यादव , एसआई शमशाद खान के साथ कई प्लाटून पीएसी के जवान मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal