समर जायसवाल –

आज भारतीय जनता पार्टी दुद्धी मंडल के कार्यकताओ ने मनबसा गाँव मे गरीब महिलाओं और पुरषों में कंबल बांट कर “सुशाशन सप्ताह” मनाया !! इस दौरान इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि मनोज सिंह बबलू(मंड़ल अध्यक्ष दुद्धी),व विशिष्ट अतिथि मोहन सिंह कुशवाहा ! ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्मदिन एक सप्ताह तक “सुशाशन दिवस” के रूप में मना रही है इसलिये आज इसी क्रम में हम सब मनबसा गांव में कम्बल वितरित कर रहे तथा हमारी केंद्र तथा प्रदेश की सरकार चाहती है कि सबका साथ तथा सबका विकास के तहत हर

आदमी तक सरकार की योजनाएं पहुँचती रहे!!इस कार्यक्रम के संयोजक गुलशन पटेल थे व संचालन का कार्य अविनाश सिंह ने किया इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से मनीष जायसवाल(मंडल संयोजक आईटी),सोनू जायसवाल,भानु प्रताप सिंह(मंडल सह संयोजक आईटी),राजीव मौर्या(छात्रसंघ अध्यक्ष),सौरभ जायसवाल,श्यामू घुसिया,अखिलेश,अभिषेक श्रीवास्तव सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे!!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal