समर जायसवाल –

दुद्धी।आज दुद्धी तहसील मुख्यालय पर नायब तहसीलदार कक्ष ।के नगर पंचायत अध्यक्ष रेनुकूट के पद हेतु चार उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।आरओ मनमोहन मिश्रा ने बताया कि आज नामंकन दाखिले के अंतिम दिन कुल चार प्रत्यशियों ने आज नगर पंचायत अध्यक्ष रेनुकूट के पद के लिए पर्चा दाखिल किया जिसमें ममता सिंह ने एक सेट , निशा सिंह ने एक सेट , प्रतिमा व भाजपा से शारदा खरवार ने 2 सेट में पर्चा दाखिल किया।कल 11 बजे सुबह से नामंकन पत्रों की जांच होगी और वैध उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
आज तहसील मुख्यालय में बड़ी गहमा गहमी देखने को मिली भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता तहसील पहुँचकर गर्मजोशी के साथ पार्टी के प्रत्याशी शारदा सिंह खरवार का नगर पंचायत अध्यक्ष रेनुकूट के पद पर नामांकन दाखिल किया। दो सेटों में दाखिल नामंकन पत्रों में शारदा सिंह खरवार के प्रस्तावक प्रेमशंकर रावत और ब्रह्म प्रसाद ने अपना प्रस्ताव दिया।इस मौके पर जय प्रकाश चतुर्वेदी ज़िलामंत्री,संजीव गोंड़ विधायक ओबरा,अजीत चौबे जिलाध्यक्ष ,चांदप्रकाश जैन ,देवेन्द्र पटेल प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा, के सी जैन वरिष्ठ भाजपा नेता,कुसुम शर्मा,मनोज मिश्रा अधिवक्ता,विपिन बिहारी,राकेश पाण्डेय,दिलीप पाण्डेय अधिवक्ता,प्रदीप सिंह रानू,श्रवण जी,सुरेन्द्र अग्रहरि, राज वर्मा,मण्डल अध्यक्ष दुद्धी मनोज सिंह बबलू ,संजू दुबे बभनी मण्डल अध्यक्ष,राकेश केशरी मण्डल अध्यक्ष विंढमगंज,संजीव तिवारी,प्रेमनारायण मोनू सिंह,गोरख अग्रहरि,मनीष जायसवाल,राकेश ओझा ,भोलू,सोनू,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal