मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो. 9617717441
आगर मालवा 25 दिसंबर
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा पर बुधवार को दोपहर में नाप-तौल विभाग आगर में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए विभाग के जिला अधिकारी पंकज कनोडिया को 20 हजार रूपए शिकायत कर्ता पेट्रोल पंप संचालक सुरेश रातड़िया से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी जिला नाप तोल अधिकारी के इंदौर स्थित निवास पर भी विभाग सर्च कर रहा है। शिकायतकर्ता ने अधिकारी पर 12 हजार रुपए प्रतिमाह मांगने और नाप-तौल में गड़बड़ी करने पर बचा लेने के लिए कुल 96 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, वह रिश्वत के रूप में 25 हजार रुपए पहले ही दे चुका है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुरेश रातड़िया एस्सार पेट्रोल पंप के संचालक हैं।