– पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।अजय कुमार वर्मालखनऊ 25 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में अटल बिहारी जी के जन्मदिवस के अवसर पर लोकभवन में अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने वालों से शांति बरतने की अपील की और कहा कि ऐसे लोगों को खुद से सवाल पूछना चाहिए कि क्या उनका रास्ता सही है? उन्हें खुद से पूछना चाहिए कि क्या ये सार्वजनिक संपत्ति उनके बच्चों के काम न आती? इस तरह अफवाहों पर हिंसा करने से उनका खुद का ही नुकसान है। देश के प्रत्येक नागरिक को बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं पाने का हक है लेकिन उनका संरक्षण करना भी उनकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में हमारा मूल्यांकन दो बातों से होगा। पहला, विरासत में मिली समस्याओं को हमने कैसे सुलझाया और दूसरा राष्ट्र के विकास के लिए हमने अपने प्रयासों से कितनी मजबूत नींव रखी। हमें विरासत में अनुच्छेद 370 मिला। उसे हमने हटाया और बहुत आसानी से ऐसा कर दिखाया। अयोध्या मामले का समाधान बड़ी आसानी से निकला। देश की जनता ने इन फैसलों का स्वागत किया। आजादी के बाद से ही हिंदू शरणार्थी एक गरिमामयी जीवन के लिए तड़प रहे थे हमने उन्हें सम्मान दिया। हम आगे भी इसी तरह चुनौतियों को चुनौती देते रहेंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री ने लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें श्रद्घांजलि दी। उन्होंने अटल जी की याद करते हुए कहा कि वो कहा करते थे कि जीवन को कभी भी टुकड़ों में नहीं देखा जा सकता। जीवन को हमेशा ही समग्रता में देखना चाहिए। यही बात सरकार के लिए भी सत्य है, सुशासन के लिए भी सत्य है। सुशासन भी तब तक संभव नहीं है, जब तक हम समस्याओं को संपूर्णता में, समग्रता में नहीं देखेंगे।पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार आमजन को गरिमामयी जीवन उपलब्ध करवाने की दिशा मे काम कर रही है। गरीब को घर मिले। शौचालय मिले। बिजली का कनेक्शन मिले। इस दिशा में हमने बड़ी तेजी से काम किया है। सुशासन का मतलब ही गरीबों के जीवन को ऊपर उठाना है।
‘अब तक 70 लाख लोगों को मिल चूका है आयुष्मान योजना का लाभ’
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वाथ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए किए गए सरकार के कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। अब तक 70 लाख लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। अभी तक गरीबों को जब गंभीर बीमारी होती थी तो वह मृत्यु का इंतजार करना ज्यादा बेहतर समझते थे क्योंकि पूरे परिवार को कर्ज में नहीं डुबोना चाहते थे पर आयुष्मान योजना से उन्हें नया जीवन मिला है। यूपी में करीब 11 लाख लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। मोदी ने कहा कि पिछले पांच साल में बड़ी संख्या में मेडिकल सीटें बढ़ाई गई हैं और करीब 75 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी जा चुकी है।
आज अटल बिहारी वाजपेयी जयंती कार्यक्रम का आयोजन लोकभवन में हुआ। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
राष्ट्रहित को पार्टी हित से ऊपर रखते थे अटल जी: रक्षामंत्री राजनाथ सिंहस्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अनावरण के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अटलजी हमेशा ही राष्ट्रहित को पार्टी हित से ऊपर रखते थे। उन्होंने यहां तक कि 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्घ में भारत को मिली जीत पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूरि-भूरि प्रशंसा की थी।
रक्षामंत्री ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भी वर्षों पहले कहा था कि मुझे लगता है कि ये व्यक्ति एक दिन भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी कहते थे कि सत्ता का खेल तो चलेगा। पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी मगर ये देश रहना चाहिए। इस देश का लोकतंत्र रहना चाहिए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिमा को भव्य बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ : योगी आदित्यनाथ
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी का सपना था कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के आम नागरिक तक पहुंचे। केंद्र व राज्य सरकार इसी संकल्प के साथ काम कर रही है। मैं अटलजी को श्रद्घांजलि अर्पित करता हूं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal