समर जायसवाल

विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में
मुर्गा ले कर जा रही पिकप व टेलर के आमने सामने टक्कर में एक चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। स्थानीय कस्बे के मीट-मुर्गा व्यवसायी चिंटू कुरैशी ने मृतक 35 वर्षीय ड्राइवर का नाम गुलजार बताया। जबकि घायलों का नाम चिक्की 33 वर्ष व बिट्टू 28 वर्ष बताया। ये तीनों रांची के निवासी बताए जा रहे है। अदलहाट मिर्जापुर से पिकअप पर मुर्गा लादकर

बुद्धवार की तड़के रांची के लिए रवाना हुए थे। चिकित्सकों द्वारा बेहोश घायलों को जिला अस्पताल रेफर किये जाने के बाद चिंटू कुरैशी ने उन दोनों को बेहतर इलाज के उद्देश्य से अन्यत्र भेजवाने के प्रबंध में जुटा हुआ था। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया। उधर विंढमगंज पुलिस ने गाड़ियों को अलग करवाकर जाम रास्ता को खुलवा दिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई के उपरांत शव विच्छेदन के लिए पोस्टमार्टम हाउस दुद्धी भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal