समर जायसवाल

अनुपुर पुलिस ने दुद्धी थाने को दिया सूचना
दुद्धी – मध्यप्रदेश के अनुपुर थाना क्षेत्र में एक बालक भटकता हुआ मिला। बालक ने पूछ ताछ के बाद अपना नाम मो आशिफ 15 पुत्र कमल हसन निवासी महुली का बताया । नाम पता मालूम होने के बाद अनुपुर पुलिस ने दुद्धी थाने में सूचना दिया। जिसपर दुद्धी पुलिस हरकत में आई।इस बाबत जब प्रभारी निरीक्षक दुद्धी अशोक सिंह से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के अनुपुर में ममता बालगृह जिला अनुपुर में दिनांक 14-12-219 से बालक रह रहा है। किसी भी व्यक्ति को अगर इस बालक के परिजनो के बारे में जानते है तो तुरंत 9617806435 कॉल कर बालक से सम्बंधित जानकारी ले सकते है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal