प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया क्षेत्र के किशोरा गांव में सी टीम का क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था जिसमें फाइनल का मुकाबला चिल्ड्रन क्रिकेट क्लब सुजौला और सीयाडीह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें टास जीतकर सुजौला ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 96 रन बनाए।

सुजौला की ओर से कप्तान रोहित ने 67 रन की नाबाद पारी खेली मैच काफी रोमांचक हुआ और अंतिम गेट तक गया 97 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीयाडीह की टीम ने अंतिम गेट पर बिजयी चौका लगाकर फाइनल को अपने नाम किया। सीयाडीह की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले शहनाज को मैन आफ द मैच मिला शहनाज ने 40 गेदों में 57 रन की नाबाद पारी खेली और अंतिम खेत पर जब टीम को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे तब शहनाज ने चौका लगाकर टीम को विजयी बनाएं उक्त मौके पर भावी ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी बीके मौर्या नदीम सैफी मनसूर सलाद हुसैन इसरार अहमद नदीम खान समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal