प्रयागराज-लवकुश शर्माप्रयागराज-उतराव थाना क्षेत्र के भरहरी में चल रहे खान क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में सोमवार को दमगडा व बिर्गापुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें दमगडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 167 रन बनाए।
वही दमगडा की टीम की तरफ से खेल रहे अवधेश कुमार ने 50 रनों का जोरदार प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में खेल रहे बिर्गापुर की टीम 51 रन पर ही सिमट गई। वही दमगडा की तरफ से तेज तर्रार खिलाड़ी ऑल राउंडर अवधेश कुमार ने 51 रन बनाने के बावजूद भी 2 विकेट चटकाए। जिससे दमगडा को जीत हासिल हुई। वहीं दर्शकों ने अवधेश की जमकर तारीफ की तथा खान क्रिकेट टूर्नामेंट की तरफ से दमगडा की टीम के अवधेश कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। फिलहाल भरारी में चल रहे टूर्नामेंट में लगातार टीमें भाग ले रही है। इस अवसर पर वसीम अकबर अब्दुल रहमान साकिब इरशाद शहंशाह फैजान व युवा नेता सैयद आरशान का टूर्नामेंट में बहुत बड़ा सहयोग है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal