समर जायसवाल

विनोद मोड़ से बोलताकरम दो किमी सड़क की हुई थी फिलहाल में पेंटिंग।
मानक के विपरीत निर्माण का आरोप।
दुद्धी।लोक निर्माण विभाग द्वारा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत बघाडू गांव में विनोद मोड़ से बोलताकरम तक पखवारे भर पूर्व बनवाई गई 2 किमी बनाई गई सड़क जगह जगह धसने लगी है।जिससे ग्रामीणों ने निर्माण को लेकर गुणवत्ता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। आरोप है कि सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप गढ्ढों में सोलिंग की कुटाई किये बगैर पिचिंग कर दी गयी और गिट्टी में अलकतरा का भी प्रयोग मानक की अनुरूप नही किया गया ।ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क पखवारे भर में ही जगह जगह धसने लगी है तो आने वाले कुछ जी माह में पूरे तरह से गढ्ढों में तब्दील हो जाएगी। ग्रामीण विजय,राजेश,अनिल,खेलावन ने कहा कि यह सब विभाग के जेई के लापरवाही का परिणाम है जिससे निर्माण के दौरान काम का मुआयना सही रूप से करने के कारण ठीकेदार ने मनमाना काम कर दिया।ग्रामीणों इस मामले में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर सड़क की जांच का मांग किया है।
कैप्शन: बघाडू गांव के विनोद मोड़ से बोलताकरम मार्ग पर पखवारे भर पूर्व बनवाई गई सड़क क्षतिग्रस्त स्थिति में।

” इस मामले एसके श्रीवास्तव सहायक अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग ने कहा मैं पता करता हूं कि वर्क इंचार्ज जेई कौन है,मामले का पता करवाता हूं इसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal