राजेन्द्र जायसवाल।
0 वोटर रिकग्नाइजेशन मशीन का मिल रहा लाभ
कोरबा। मतदान से पहले मतदाताओं को उनके संबंधित मतदान केन्द्र व कक्ष में पहुंचकर मतदान करने में सुविधा देने के मद्देनजर प्रत्याशियों के द्वारा पर्चियां मतदाताओं को मुहैया कराई जा रही हैं। इस मामले में नई हाईटेक तकनीक का भी सहारा प्रत्याशी ले रहे हैं। मतदाताओं के लिए हाईटेक सुविधा पूरे जिले में एकमात्र वार्ड क्र. 4 देवांगनपारा में मिल रही है जब मतदाता अपनी कोई एक जानकारी प्रदान कर पलक झपकते मतदाता पर्ची प्राप्त कर रहा है। वोटर रिकग्नाइजेशन मशीन के माध्यम से ठीक उसी तरह मतदाता पर्ची प्राप्त कर ली जा रही है जैसे कि मशीन से बिल निकाला जाता है। स्पॉट बिलिंग की तरह ही काम करने वाले इस मशीन के साथ एन्ड्राइड फोन को अटैच किया गया है। वार्ड क्र. 4 की मतदाता सूची इस ऐप में डाउनलोड की गई है और जैसे ही संबंधित मतदाता को पर्ची की आवश्यकता होती है, उसका ईपिक नंबर, नाम, मकान नंबर अथवा परिवार के मुखिया का नाम डालकर उसके सहारे सारी डिटेल पल भर में निकलने के साथ तुरंत पिं्रट निकाल लिया जाता है। इस मशीन में वाइस टाइपिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। पूरे जिले में एकमात्र वार्ड क्र. 4 के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने मतदाताओं की सुविधा के लिए खासकर यह मशीन मंगाई है। इस मशीन के जरिए वार्ड के सैंकड़ों मतदाता अब तक अपनी पर्ची प्राप्त कर चुके हैं। उनके लिए भी यह एक नया अनुभव साबित हो रहा है।