सोनभद्र/दिनांक 20 दिसम्बर,2019।मुस्लिम धर्म के गुरूजन, अपने -अपने इलाकों/मदरसों के छात्रों के साथ ही आम नागरिकों में सामाजिक समरसता बनाये रखने यानी जिले में कानून व्यवस्था, अमन-चैन बनाये रखने के लिए सार्थक मदद करें। किसी भी हाल में उत्तेजक या माहौल बिगाड़ने वाले संदेशो को प्रसारित न होने दें। कहीं भी अप्रिय घटना की स्थिति की जानकारी हों तो तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को जानकारी दें। उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आषीश श्रीवास्तव ने जिले के मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओं व जिले में स्थापित मदरसों के प्रधानाचार्यों के साथ कोतवाली राबर्ट्सगंज परिसर में आयोजित समन्वय बैठक में कहीं। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सोनभद्र का इतिहास काफी अमन चैन का रहा है। इस अमन चैन को बेहतर बनाये रखने के लिए जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने में मदद करें। उन्होंने कहा कि नागरिकता संषोधन विधेयक,2019 के लागू होने से मुस्लिम समाज अथवा किसी के ऊपर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। डीएम एसपी ने जानकारी देते हुए मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओं व मदरसों के अध्यापकों से अपील किया कि वे किसी भी अफवाह से बचें और समाज में अफवाह फैलाने वालों पर भी निगाह रखें। डीएम श्री एस0 राजलिंगम, एसपी श्री आषीष श्रीवास्तव के अलावा राबर्ट्ासगंज शहर के मुस्लिम धर्मगुरूजन सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।