सुरक्षा चूक आपराधिक लापरवाही – दिनकर

एस0 आर0 दारापुरी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा
बिजली परियोजना को बर्बाद करने में लगी सरकार – राजेश सचान
12 जनवरी को ठेका मजदूर यूनियन, 10 जनवरी को होगी डीएलसी के यहां वार्ता

सोनभद्र 20 दिसम्बर 2019, अनपरा व ओबरा में लगातार हो रही आगजनी की घटनाएं सुरक्षा चूक के कारण है और आपराधिक लापरवाही है। हालत इतनी बुरी है कि इन परियोजनाओं में आयुक्त कारखाना के यहां हमारे द्वारा की गयी षिकायत पर आई जांच टीम के निर्देश के बावजूद एक सुरक्षा अधिकारी तक तैनात नहीं है। लगातार हम सुरक्षा के सम्बंध में मुख्यमंत्री से लेकर एमडी और प्रबंधन को लिख रहे हैं लेकिन न्यूनतम ध्यान नहीं दिया गया। आज भी हाईकोर्ट के आदेष के बाद भी मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे। कल बंद पड़ी पांचवी ईकाई में हुई आगजनी की घटना में भी जैसी रिपोर्ट है कि यदि वेल्डिं़ग करते समय वेल्डिंग की चिंगारी रोकने के लिए जिस एडवेक्टस क्लाथ पेपर को बिछाया जाता है उसे बिछाया गया होता तो यह दुर्घटना न होती और करोड़ो का नुकसान न होता। इसलिए इस घटना की न्यायिक जांच करानी चाहिए और जबाबदेही तय करनी चाहिए। यह बातें आज अनपरा में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्रम बंधु व वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर ने कहीं। पत्रकार वार्ता के दौरान ही पूर्व आई0 जी0 व स्वराज अभियान नेता एस. आर. दारापुरी की लखनऊ में उनके घर से हुई गिरफ्तारी की उन्होंने कड़ी निंदा की और उन्हें अविलम्ब रिहा करने की मांग की। उन्होंनें कहा कि अनपरा में तो खुलेआम मजदूरों की जिदंगी से खिलवाड़ किया जा रहा है बिना गेट पास के गैंग गेट पास बनवाकर मजदूरों से काम कराया जा रहा है जिनका कोई रिकार्ड नहीं है। 12 जनवरी को पिपरी में आयोजित ठेका मजदूर यूनियन के सम्मेलन में इस पर राजनीतिक प्रस्ताव लिया जायेगा और इसी सम्बंध में 10 जनवरी को अपर श्रमायुक्त पिपरी के यहां आयोजित वार्ता में यह सवाल उठाया जायेगा।
पत्रकार वार्ता में मौजूद स्वराज अभियान नेता राजेश सचान ने कहा कि वर्तमान योगी व पूर्ववर्ती सपा-बसपा की सरकारों ने बेहद सस्ती बिजली देने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की महत्वपूर्ण अनपरा परियोजना भी बर्बादी के कगार पर पहंुच गई है। दरअसल खर्च में कटौती के नाम पर अनुरक्षण कार्यो के बजट में लगातार कमी की जा रही है, संविदा कार्यों में लगे मजदूरों की भारी कमी की गई। घटिया किस्म के उपकरण अनुरक्षण कार्यों में लगाये जा रहे हैं और बिना समुचित मेंटेनेंस के ही परियोजना चलायी जा रही है यहां तक कि जो अभियंता जिस काम में दक्ष हैं उन्हें अन्य जगहों पर जिसका उन्हें अनुभव नहीं है वहां तबादला कर दिया जा रहा है। सरकार की नीतियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर ध्यान देने और ठीक करने की जगह इंजीनियरों और कर्मचारियों को दण्ड़ित किया जा रहा है। प्रदेश में हालत यह है कि सस्ती बिजली पैदा करने अनपरा जैसी परियोजना में थर्मल बैकिंग करायी जाती है और उसी समय अम्बानी से महंगी दरों पर बिजली खरीदी जाती है। सार्वजनिक क्ष्ेत्र को बर्बाद करने की इन नीतियों का चैतरफा विरोध किया जायेगा व जनअभियान चलाया जायेगा।पत्रकार वार्ता में ठेका मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष तेजधारी गुप्ता, मंत्री कृपाशंकर पनिका, आकाश यादव, गोविंद प्रजापति, अशोक कुमार भारती, रंजीत जायसवाल, हकीक अली शाह उपस्थित रहे।

Translate »