प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया तहसील परिसर में तहसील के ही कर्मचारी गंदगी फैला रहे हैं तहसील परिसर में शौचालय और मंत्रालय की व्यवस्था होने के बाद भी कर्मचारी इधर उधर मूत्र विसर्जन कर रहे हैं जबकि बगल की दीवाल पर लिखा हुआ है यहां पेशाब करना मना है
फिर भी कर्मचारी उसी जगह पर ऐसा आप कर रहे हैं जिससे परिसर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है और दुर्गंध आती रहती है अगर कर्मचारी ही ऐसा करेंगे तो दूरदराज से आए लोग भी तहसील परिसर में गंदगी करेंगे तो फिर परिसर में गंदगी का अंबार लग जायेगा।
यहाँ तक की तहसील की दीवारों पर भी पान गुटखा खाकर लोग थूक दे रहे हैं।
एक तरफ जहा भारत के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत का सपना देख रहे है तो वही लोग गंदगी करने पर तुले है।