प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-उतरांव थाना क्षेत्र के एकडला पुलिस चौकी के नेशनल हाईवे पर बाइक सवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी बाइक सवार युवक हाइवे से नीचे गिरा पैर में आयी गम्भीर चोट। बताया जाता है कि बाइक सवार प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रहा था। कि जैसे ही एकडला गांव के सामने पहुचा पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गयी।

बाइक सवार का पैर कट गया और युवक बाइक समेत नीचे लुढ़के हुये नीचे गिर गया। देखते ही देखते स्थानीय लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गयी। सूचना पर पहुची उतरांव पुलिस और एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेज गया। बाइक सवार के जेब से निकली आईडी से पता चला युवक का नाम अजय कुमार यादव जो वाराणसी के चोलापुर का रहने वाला है। बाइक बुलट का नम्बर यूपी 65 डीएल 4169 है।जो गम्भीर रूप से घायल है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal