बकरिहवा/ सोनभद्र (राहुल तिवारी) मैजिक पर मौत की सवारी हो रही खुलेआम लोगो का जीवन संकट में, प्रसाशन मौन। प्रसाशन नही कर रही है कोई भी कार्यवाही मैजिक के छतों पर अधिक से अधिक सवारी बैठा कर व दर्जनों पीछे लटका कर रोज फर्राटे भर रहा डग्गा मार वाहन यात्री मौत को दे रहे है दावत,काफी गड्ढा युक्त सड़को से हो कर गुजर रही है मैजिक वाहन। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार के दिन बकरिहवा में ,जरहा में बाजार के दिन अक्सर मैजिक वाहन वाले पैसे के लालच में मौत को दे रहे है दावत। ठूस -ठूस कर लोगो को भरना और साथ ही छत के ऊपर भी बैठा कर लोगो को लीलादेवा ,पिंडारी,
महुली, रजमिलान, नधिरा सेंदुर आदि गांवों से लेकर गुजरते है। जहाँ की सड़के काफी गड्ढा युक्त है कभी भी कोई भी हादसा का शिकार हो सकता है। गाँव के लोगो ने पुलिस आधिक्षक व जिलाधिकारी से ओभर लोड वाहनों को बंद कराने व इनके ऊपर कार्यवाही कराने की कर रहे है मांग।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal