प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर चितरंजन कुमार जनसंपर्क अधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 18 दिसंबर 2019 से इलाहाबाद विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त संघटक कॉलेजों में शीत अवकाश / विंटर वेकेशन घोषित किया जाता है।

विश्वविद्यालय कैलेंडर के अनुसार पहले से 20 दिसंबर 2019 के बाद शीत अवकाश घोषित था। अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 18 दिसंबर 2019 से 1 जनवरी 2020 तक अवकाश रहेगा। गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए केवल 18 से 20 दिसंबर 2019 तक ही अवकाश है। विश्वविद्यालय पुनः 02 जनवरी 2020 को खुलेगा। 18,19 और 20 दिसंबर को होने वाली सारी परीक्षाएं भी स्थगित की गई है । परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा शीघ्र ही नई तिथियों की घोषणा की जाएगी। यह आदेश समस्त संघटक कॉलेजों पर भी समान रूप से लागू होगा।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal