पाठ्यक्रमों में गुरुओं की शहादत ओं का वर्णन जरूरी-पतविंदर सिंह

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज-एमटेक स्कूल एंड कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह उपस्थित हुए सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक सभ्यता का मनमोहक ढंग से प्रस्तुतीकरण किया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक प्रस्तुति बहुत ही सुंदर और सामाजिक जागरूकता की दृष्टि से उत्तम हुई l

समाजसेवी पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि छात्र -छात्रों के अंदर नैतिक शिक्षा की गिरावट का मुख्य कारण बच्चों के अंदर देश. धर्म और कौम के लिए जो शहीद हुए हैं उन गुरुओं और उन छोटे-छोटे शहीद बच्चों के इतिहास से युवा पीढ़ी का परिचित न होना किंतु इस देश का दुर्भाग्य है कि ऐसी सरकारे 70 साल रही जिन्होंने इन शहीद गुरुओं के इतिहास से हिंदुस्तान के बच्चों को दूर रखा किंतु अब उम्मीद करते हैं कि शीघ्र ही पाठ्यक्रमों में ऐसे शहीद गुरुओं के इतिहास को शामिल किया जाएगा जिससे देशभक्ति. नैतिक शिक्षा का भाव छात्र-छात्राओं की जीवन शैली में चरितार्थ होगाl

कार्यक्रम के अंत में स्कूल की कोऑर्डिनेटर सपना जायसवाल ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त कियाl कार्यक्रम में मुख्य रूप से शोभा पाठक .प्रियंका सिंह .पारुल पाल .सोनी शर्मा. कायनात. प्रभात मोहन. स्मृति. अर्चना .गीता. अनिता राज आदि उपस्थित रहेl

Translate »