पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर लीलासी मोड़ स्थित पावर फ्लेक्स जिम का उद्धघाटन कर युवाओं को दिया फिट रहने का तोहफा जिम स्वामी रितेश जायसवाल ने बताया कि इस भागम भाग जिंदगी में अपने शरीर के लिए किसी के पास समय नही है

लोग सुबह टहलने से कतरा रहे है यही कारण है कि युवाओं में पेट निकलने की समस्या ज्यादा बढ़ रही है मेरा दिली इच्छा था कि मैं जिम खोल युवाओं के फिट रहने में अपना योगदान दे सकू अपनी माता जी का आशीर्वाद ले जिम का उद्धघाटन कराया हु युवा जिम से जुड़ रहे है यह अच्छी बात है इस दौरान अंकित रावत,विशाल जायसवाल,मासूम,विष्णु जायसवाल,रिक्की,सुहेब अंसारी आदि युवा मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal