
—अनिल बेदाग—
मुंबई : ऐसा लगता है अगले साल बॉलीवुड मे काफी दिलचस्प कास्टिंग देखने को मिलेगी। पता चला है कि डीनो मोरिया एक नए कनेक्शन और बहुत ही दिलचस्प एक्टर्स के साथ फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। पति-पत्नी और वो में अपनी शानदार परफॉर्मेंस में समीक्षकों और दर्शकों से तारीफ़ पाने वाले अभिनेता अपारशक्ति खुराना को उनके हज़ारों फैंस की तरफ से यह डिमांड की जा रही है कि वह उन्हें बतौर मुख्य अभिनेता के रूप में बड़े परदे पर देखना चाहते हैं। अपनी डेब्यू फिल्म ‘नोटबुक’ में समीक्षकों से बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया पा चुकी अभिनेत्री प्रनुतन के फैंस भी उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सुना है कि यह दोनों बहुत ही टैलेंटेड एक्टर्स एक साथ अब जल्द ही एक साथ नज़र आने वाले हैं। अपारशक्ति और प्रनुतन स्टारर इस फिल्म का टाइटल ‘हेलमेट’ है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal