—अनिल बेदाग—
मुंबई : जाने मानें फिल्ममेकर आनंद एल रॉय और इरोस इंटरनेशनल को दिलचस्प कास्टिंग के साथ-साथ अपरंपरागत कहानियों को सिल्वर स्क्रीन पर लाने के लिए जाना जाता है। कहानियां कहने में माहिर आनंद एल रॉय ने छोटे शहर की कहानियों को बताने की कला का बीड़ा उठाया है। फिल्म प्रोड्यूसर हिमांशु शर्मा के साथ मिलकर फिर वो अपने प्रोडक्शन की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में पहली बार तापसी पन्नू और विक्रांत मेसी की जोड़ी बनेंगी। मनमर्जियां की लेखिका कनिका ढिल्लन ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। इस फिल्म की रहस्यमयी कहानी में म्यूज़िक का तड़का देंगे अमित त्रिवेदी।

फिल्म के निर्माता आनंद एल राय कहते हैं, “हसीन दिलरुबा एक गूढ़ प्रेम कहानी के भीतर एक मर्डर मिस्ट्री है, एक ऐसी शैली जिसे हमने पहले नहीं खोजा। वास्तव में इस आकर्षक पटकथा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने और इसमें संलग्न होने की उम्मीद है। ये फिल्म एक ऐसी शैली पर आधारित है जो हमनें पहले कभी नहीं बनाया है। मैं इस दिलचस्प कहानी से दर्शकों को रूबरू कराने के लिए बेहद ही उत्साहित हूं।” इरोस इंटरनेशनल मिडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील लुल्ला कहते हैं, “दूसरे थ्रिलर फिल्मों से अलग ‘हसीन दिलरुबा’ न सिर्फ दिलचस्प है बल्कि इसमें एंटरटेनमेंट का भी बेहतरीन मिश्रण है जो कि बड़े पैमाने के दर्शकों के लिए है। मैं इस फिल्म से जुड़कर बहुत खुश हूं|”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal