प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-हंडिया कस्बा बस स्टैंड पर पान की दुकान के सामने खड़ी बाइक पर चोर ने लगभग रात नौ बजे अपना हाथ साफ किया। बाइक चोरी होने की सुचना पर अगल बगल के दुकान दार चारों तरफ बाइक लेकर खोजने लगे। लोगों ने हंडिया कोतवाली के गांव किशोरा के पास चोर बाइक को पैदल लेकर जा रहा था। घेराबंदी कर दबोच लिया। सुचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और चोर को थाने ले गई। बताया जाता है कि दशरथ चौरसिया निवासी जगुआ सोंधा की हंडिया कस्बा में पान की दुकान है। उनका लड़का किसी काम से बस स्टैंड पर बाइक से आया था। बाइक खड़ी करके एक दुकान पर गया। वापस लौटा बाइक गायब थी। लोग तत्काल चारों तरफ खोजने लगे आखिर कार मेहनत रंग लाई चोर को बाइक सहित पकड़ लिया और पुलिस को सौंपा।

अगले दिन सुबह पुलिस ने कार्यवाही को पूर्ण करते हुए चोर को जेल भेज दिया है पकड़ा गया व्यक्ति ईटीहां गांव निवासी सोनू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal