संजय सिंह /दिनेश गुप्ताचुर्क आज रात्रि में नगर पंचायत चुर्क के वन विभाग के सामने एक टीपर बालू वन विभाग की टीम ने पकड़ा जब उस के ड्राइवर से गाड़ी मे लदे बालू के संबंध में कागज मांगा गया तो वह कागज नही दिखाया जिससे वन विभाग की टीम ने गाड़ी नंबरup 64AT 7526को लाकर चुर्क वन विभाग कार्यालय के सामने खडी करा दिया गया आपको बताते चलें कि आज रात मे एक टीपर बालु लाद कर चुर्क वन विभाग कार्यालय के सामने से निकल रहा था जिसे वन विभाग की टीम ने रोक कर जब टीपर के ड्राइवर से गाड़ी में लदे बालु के सम्बन्ध मे कागजात मांगा तो एक परमिट दिखाया जो एक दिन पहले का था
जिससे वन विभाग की टीम ने गाडी नंबर up 64AT7526 को बिना परमिट बालु परिवहन करने के जुर्म मे लाकर चुर्क वन विभाग कार्यालय के सामने खड़ी करा दिया गया तथा उस पर वन विभाग द्वारा करवाई की जा रही थी वन विभाग रेंजर ने बताया की यह गाड़ी बगैर परमिट की बालू परिवहन कर रहा था इससे जब परमिट मांगा गया तो एक दिन पहले का परमिट दिखा रहा था जिससे गाड़ी नंबर यूपी 64 AT7526 को चुर्क वन कार्यालय में खड़ी करा दिया गया है अब आगे देखना है की वन विभाग उस पर क्या कार्रवाई करता है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal