आशीष बागी ने नितेश सिंह को अध्यक्ष बनाने के लिये विगुल फुका

अनपरा सोनभद्र।राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन अनपरा के भावी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नितेश सिंह चौहान के समर्थन में आशीष मिश्रा उर्फ बागी ने ऐलान किया कि अगर सबके सहयोग से नितेश सिंह चौहान अध्यक्ष बनते है तो निश्चित तौर पर अनपरा के व्यपारियो का विकाश होगा।ऑन लाइन बिदेशी कम्पनियों के माध्यम से व्यपारियो को नुकसान हो रहा है उसके लिये हर सम्भव प्रयास कराया जाएगा।सबका सम्मान सबका विकाश के तर्ज पर काम करेंगे।

Translate »