श्रीअनंतपदमावती सेवा आश्रम के तरफ से पॉलिथीन मुक्त जागरूकता अभियान…….
“पिंपरी को मैली कर रही पॉलिथीन”
पॉलिथीन के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत रविवार को श्रीअनंतपदमावती सेवा आश्रम पर लोगों को सजग किया । सदस्यों ने अभ्युदय साथ पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के साथ ही गंदगी को रोकने की अपील की । कहा की पॉलिथीन के इस्तेमाल को बंद करके हम पिपरी को स्वच्छ बना सकते हैं । पिपरी और उसकी आत्मा प्राकृत को पॉलिथीन मुक्त करने को लेकर श्रीअनंतपदमावती सेवा आश्रम पर कपड़े के झोले का वितरण किया गया । और पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की अपील की गई ।
श्रीअनंतपदमावती सेवा आश्रम के संस्थापक पं वीर विक्रम नारायण पांडेय जी ने कहा की पॉलिथीन परंपरा की दृष्टि से भले ही उचित लगता होगा लेकिन प्राकृतिक सेहत की दृष्टि से यह भारी पड़ रहा है । एक सांस्कृतिक महायज्ञ है जिसमें हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। हमारा सांस्कृतिक और राष्ट्रीय धर्म है। आइए सब मिलकर पिंपरी को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लें और इसे जन आंदोलन बनाएं ।
इसमें इसमें पधारे हुए लोग मुकुलश्रीवास्तव, जगजीत सिंह ,अमरेश ,राकेश सिंह, बृजेश दुबे, सुशील पांडे, पिंकू सिन्हा, कृष्णा धार आदि लोग मौजूद रहे