छत्तीसगढ़ रायपुर से राजेन्द्र जायसवाल
स्वामी शारदानंद, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ने भी दी बधाई
रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को आज उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए समर्थक उमड़े रहे। स्वामी शारदानंद सरस्वती ने बधाई स्वरूप अपना आशीर्वाद सर्वप्रथम डॉ. महंत को प्रदान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना अग्रज संबोधित कर स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने भी अपना बधाई संदेश प्रेषित किया। इनके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के पक्ष-विपक्ष के तमाम विधायकों एवं शुभचिंतकों ने भी जन्मदिन की बधाईयां डॉ. महंत से भेंटकर व अप्रत्यक्ष रूप से भी प्रेषित की।
डॉ. महंत ने अपने पारिवारिक सदस्य की तरह रहे दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार अनुज गुप्ता के निधन तथा देश में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ हाल-फिलहाल घटित बर्बर घटनाओं से व्यथित होकर जन्मदिन काफी सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। उन्होंने धर्मपत्नी एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के साथ गृहग्राम सारागांव में पिता स्व. बिसाहूदास महंत एवं स्व. श्रीमती जानकी देवी के मठ पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात बाराद्वार, सक्ती, चाम्पा होते हुए कोरबा पहुंचे डॉ. महंत को दर्री रोड स्थित स्पीकर निवास में पूर्व विधायक बोधराम कंवर, श्यामलाल कंवर, विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मोहितराम केरकेट्टा के अलावा ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती उषा तिवारी, शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सत्येन्द्र वासन, राजकिशोर प्रसाद, श्रीकांत बुधिया, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, हाजी अखलाक खान, सुरेन्द्र लांबा, सपना चौहान,सुरेश सहगल, बीएन सिंह, महेश भावनानी, धरम निर्मले, मालती बाई, दिनेश सोनी, संतोष राठौर,अजय जायसवाल, महेश अग्रवाल,महेंद्र सिंह चौहान,मरवाही ब्लाक अध्यक्ष मनोज गुप्ता,धीरेन्द्र बाजपेई,प्रदीप गुप्ता,बंटी धंजल, आदि ने भी बधाईयां दी। इसके उपरांत सांसद निवास डी-1 बंगला में भी पहुंचकर कांग्रेस पदाधिकारियों व नगरजनों ने बधाईयां दी।