ओएचई वायर टूटने से साढ़े तीन घंटे तक ठप रहा रेल परिचालन, ठंडी हवाओं के साथ हो रही बारिश से परेशान रहे यात्री

कई ट्रेनों के परिचालन पर असर, चार से पांच घंटे की विलंब से चल रही है ट्रेनें

चंदौली। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रेलवे यार्ड में गुरूवार देर रात ओएचई वायर टूटने से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया, जिसकी वजह से साढ़े तीन घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा । ओएचई वायर टूटने की वजह से राजधानी समेत दर्जन भर ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई और यात्री परेशान नजर आये । वायर टूटने से कई ट्रेनों के परिचालन पर असर हुआ है, कई ट्रेनों चार से पांच घंटे की विलंब से चल रही है ।

गुरूवार देर रात ओएचई वायर टूटने से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, करीब एक से डेढ़ घंटे तक स्टेशन अंधेरे में डूब गया। ट्रेन ठप होने से यात्री सबसे ज्यादा परेशान दिखे । बता दें कि गुरूवार देर शाम से ही हो रही बारिश की वजह से ठंड भी काफी बढ़ गई है, ऐसे में उन यात्रियों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी जिनकी दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ट्रेन थी । परिचालन ठप होने के कारण उन्हें साढ़े तीन घंटे ठंड और बारिश के बीच ट्रेन का इंतजार करना पड़ा । दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक युवक ने बताया कि वह अपनी बहन को पहुंचाने आया था, मगर यहां पर उन्हें ट्रेन को लेकर कोई अपडेट नहीं मिल रहा है । वहीं महाराष्ट्र के युवक के अनुसार बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है और रेलवे की तरफ से कोई अपडेट भी नहीं दिया जा रहा है। करीब साढ़े तीन घंटे के बाद जब रेल रूट शुरू हुआ तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Translate »