
कोंन सोनभद्र।कोन थाना क्षेत्र कचनरवा में यादव महासभा की तरफ से कचनरवा में गुरुवार को श्रद्धा व विश्वास के साथ विराट गोवर्धन पूजा संपन्न हो गया। जिसमें गोवर्धन जी की पूजा अर्चना हुई। पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

बलिया के पुरोहित सुरेंद्र पंथी ने पूरी विधान से तय कार्यक्रम के अनुसार भव्य कलश यात्रा निकाला गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिए , पंथी बाबा ने स्नान कर व बिना आग के हवन कुंड में अग्नि प्रवेश कराकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। यह कोई अंध विश्वास नहीं बल्कि पूजा की शक्ति और भगवान कृष्ण की भक्ति के कारण हुआ है।
अध्यक्षता ग्राम प्रधान कचनरवा उदय यादव इसके बाद गोर्वधन भगवान की पूजा यादव महासभा संचालन इंद्रभान यादव विधि विधान से कराते हुए
खौलते दूध से पुजारी सुरेंद्र पंथी बाबा ने स्नान कर सब को आश्चर्यचकित कर दिया ब्लाक प्रमुख म्योरपुर संजय यादव, बिना आग के हवन कुंड में अग्नि जिलाध्यक्ष विजय यादव ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया । यह कोई अंधविश्वास नही मौके पर ग्राम प्रधान कुड़वा सुजीत बल्कि पूजा की शक्ति और भगवान यादव, ग्राम प्रधान किशुनपुरवा प्रमोद कृष्ण की भक्ति के कारण हुआ है। जायसवाल, पूर्व चेयरमैन रमेश यादव,विजय शंकर जायसवाल, अमरकेश और श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया , जोखन यादव, सीताराम यादव और सैकड़ों लोग मौजूद थे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal