यूपी पुलिस ने विभिन्न जनपद के पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य

लखनऊ।यूपी पुलिस ने विभिन्न जनपद के पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य ।

गोरखपुर/थाना गोरखनाथ

ऽ 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी सहित 04 अभियुक्त् गिरफ्तार

ऽ लूट के 18 हजार 500 रू0 नगद

ऽ 02 मोटर साइकिल

ऽ 01 देशी रिवाल्वर मय 04 जीवित कारतूस आदि बरामद

दिनांक 12.12.2019 को थाना गोरखनाथ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर खजांची चैराहे के पास घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी 1.राजकुमार सहित 2.मन्नू, 3.मोहित, 4.धनंन्जय को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 18 हजार 500 रू0 नगद, 02 मोटर साइकिल, 01 देशी रिवाल्वर मय 04 जीवित कारतूस आदि सहित गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।

पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी, लूट आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।

इस सम्बन्ध में थाना गोरखनाथ पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. राजकुमार निवासी हृदय पट्टी थाना मधुबन जनपद मऊ।

2. मोहित निवासी सेमरा ललितापुरम थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर।

3. धनंन्जय निवासी पुरानी असुरन चुंगी बशारतपुर एम.बी.मोटर्स के बगल में डिग्री मोहल्ला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर।

4. मन्नू निवासी सेमरा ललितापुरम थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर।

-2-

बरामदगी

1. लूट के 18 हजार 500 रू0 नगद

2. 02 मोटर साइकिल

3. 01 देशी रिवाल्वर मय 04 जीवित कारतूस आदि

जनपद झाॅसी/थाना सीपरी बाजार

ऽ चोरी की घटना का अनावरण, 02 शातिर चोर गिरफ्तार

ऽ चोरी के भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात

ऽ चोरी के 20 हजार 300 रू0 नगद

ऽ चोरी की 01 रिवाल्वर 32 बोर लाइसेंसी

ऽ चोरी की मोटर साइकिल

ऽ 02 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि बरामद

दिनांक 12.12.2019 को थाना सीपरी बाजार पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जिला सहकारी बैंक के पास चेकिंग के दौरान 02 शातिर चोर 1.बृजेश, 2.राधवेन्द्र उर्फ रघु को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात, चोरी के 20 हजार 300 रू0 नगद, चोरी की 01 रिवाल्वर लाइसेंसी, चोरी की मोटर साइकिल, 02 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि बरामद हुए।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अभियुक्त बृजेश के विरूद्ध म0प्र0 व जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास, आबकारी एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 15 अभियोग एवं अभियुक्त राघवेन्द्र के विरूद्ध जनपद झांसी के विभिन्न थानों में चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के 05 अभियोग पंजीकृत हैं।

पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने थाना सीपरी बाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 562/2019 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0सं0 529/2019 धारा 457/380 भादवि व थाना नवाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 654/2019 धारा 380 भादवि आदि की घटना कारित करना स्वीकार किया।

इस सम्बन्ध में थाना सीपरी बाजार पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

-3-

गिरफ्तार अभियुक्त

1. बृजेश निवासी ग्राम चिरौद थाना करेरा जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश।

2. राधवेन्द्र उर्फ रघु निवासी नैनागढ़ नगरा थाना प्रेमनगर।

बरामदगी

1. चोरी के भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात(02 सोने के मंगलसूत्र, 01 अंगूठी, 01 हाय, चांदी की 05 पायल, 01 जोडी बिछिया, 05 सिक्के आदि )

2. चोरी के 20 हजार 300 रू0 नगद

3. चोरी की 01 रिवाल्वर लाइसेंसी

4. चोरी की मोटर साइकिल

5. 02 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि बरामद

जनपद कानपुर नगर/थाना बिठूर

ऽ पुलिस कार्यवाही में 01 अभियुक्त गिरफ्तार

ऽ 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस

ऽ 01 मोटर साइकिल आदि बरामद

दिनांक 11/12.12.2019 को थाना बिठूर पुलिस टीम द्व़ारा सूचना के आधार पर पटकन ताला मोड़ थाना चैबेपुर बार्डर के पास स्थित पुलिया पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में अभियुक्त संजय घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस, 01 मोटर साइकिल आदि बरामद हुई।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना बिठूर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 368/2019 धारा 376 भादवि में वांछित था।

इस सम्बन्ध में थाना बिठूर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

-4-

गिरफ्तार अभियुक्त

1. संजय निवासी राय गोपालपुर थाना चैबेपुर जनपद कानपुर नगर।

बरामदगी

1. 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस

2. 01 मोटर साइकिल आदि

जनपद गाजियाबाद/थाना विजयनगर

ऽ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

ऽ चोरी के लगभग 01 लाख 50 हजार रू0 के सोने-चांदी के जेवरात आदि बरामद

दिनांक 12.12.2019 को थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर कोट गांव फाटक के पास घेराबंदी कर शातिर अभियुक्त प्रदीप को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के लगभग 01 लाख 50 हजार रू0 के सोने-चांदी के जेवरात आदि बरामद

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानों में चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. प्रदीप निवासी शाहपुर बम्हेटा जयपुरिया सोसाइटी के पास थाना कवि नगर गाजियाबाद।

बरामदगी

1. चोरी के लगभग 01 लाख 50 हजार रू0 के सोने-चांदी के जेवरात आदि बरामद

-5-

जनपद बागपत/थाना कोतवाली बागपत

ऽ पुलिस कार्यवाही में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

ऽ लूट की मोटर साइकिल

ऽ 01 तमंचा 315 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस बरामद

दिनांक 11.12.2019 की रात्रि थाना कोतवाली बागपत व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में शातिर अभियुक्त फरमान उर्फ लुकमान घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया। मौके से एक अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट की मोटर साइकिल, 01 तमंचा 315 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस आदि बरामद हुए।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद बागपत, हापुड, गाजियाबाद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, गुण्ड़ा एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 15 अभियोग पंजीकृत हैं।

पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने लूट आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया।

इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली बागपत पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. फरमान उर्फ लुकमान निवासी मुरादपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड हाल निवासी नहाल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।

बरामदगी

1. लूट की मोटर साइकिल

2. 01 तमंचा 315 बोर मय जीवित व खोखा कारतूस आदि

-6-

जनपद गाजियाबाद/थाना सिहानी गेट

ऽ चोरी की घटना का अनावरण

ऽ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

ऽ चोरी के 69 हजार रू0 नगद आदि बरामद

दिनांक 12.12.2019 को थाना सिहानी गेट पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गीता चैक के पास घेराबंदी कर शातिर अभियुक्त सागर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 69 हजार रू0 नगद व चोरी का हैड फोन आदि बरामद हुए।

उल्लेखनीय है कि थाना सिहानी गेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1830/2019 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात में घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. सागर निवासी झुग्गी पटेल मार्ग थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।

बरामदगी

1. चोरी के 69 हजार रू0 नगद

2. चोरी का हैड फोन आदि

जनपद रायबरेली/थाना सलोन

ऽ 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

ऽ चोरी की 06 मोटर साइकिलें आदि बरामद

दिनांक 12.12.2019 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गौवा बाजार चैराहा के पास चेकिंग के दौरान 03 शातिर वाहन चोर 1.जौवाद, 2.मोहित, 3.शिवा को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 06 मोटर साइकिलें, 03 मोटर साइकिलों के पाटर््स आदि बरामद हुए।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के 08 अभियोग पंजीकृत हैं।

-7-

पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जनपद व जनपद के आसपास से वाहनों की चोरी कर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने वाहन चोरी आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।

इस सम्बन्ध में थाना सलोन पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. जौवाद निवासी परसीपुर थाना ऊॅचाहार जनपद रायबरेली।

2. मोहित निवासी डीगही मजरे टाघन थाना जगतपुर जनपद रायबरेली।

3. शिवा निवासी विजई का पुरवा पोस्ट व थाना जगतपुर जनपद रायबरेली।

बरामदगी

1. चोरी की 06 मोटर साइकिलें

2. 03 मोटर साइकिलों के पाटर््स आदि

Translate »