अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 11 दिसम्बर। ओ0पी0 सिंह पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मुख्यालय के संकल्प सभागार में जनपद सीतापुर/कानपुरनगर/गोरखपुर/सुल्तानपुर लखनऊ/खीरी/प्रयागराज/ रायबरेली/इटावा/कानपुरदेहात/बाराबंकी/अमेठी/हरदोई/उन्नांव/फतेहगढ/अम्बेडकर नगर के जनपदों में सक्रिय एन0जी0ओ0, जो महिला/बालिकाओं से सम्बन्धित अपराधों में काउन्सिलिंग करते हैं, के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया गया तथा धरातल पर पुलिस की संवेदनशीलता, पुलिस की कार्यशैली के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा बैठक के दौरान निम्नांकित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गयाः-
ऽ हमें और अधिक संवेदनशील होकर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।
ऽ एन0जी0ओ0 के सदस्य पीड़ित महिलाओं के परिजनों की काउंसलिंग करके उन्हें संवेदनशील बनाये।
ऽ आर्थिक स्थिति भी घटनाओं की जिम्मेदार हो सकती है, समाज में विकृतियां एवं शिक्षा का अभाव है। महिला/बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों के बारे में उन्हें जागरूक करना है, इस निमित्त ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को शिक्षित किये जाने की आवश्यकता है।
ऽ हम अपने कार्य क्षेत्र का दायरा बढ़ाकर उनकी शिक्षा एवं जागरूकता के लिए काम करेंगे तभी महिला सशक्तीकरण सम्भव है। डायल 112 को उपलब्ध वाहन महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध हैं।
ऽ महिलाओं/बालिकाओं को अपनी बात कहना सिखाना एवं उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति मुखर करना हमारा दायित्व है।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें/यूपी 112, पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था आदि अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।