चार बच्चो के पिता पर नाबालिक से रेप का केस दर्ज

म्योरपुर थाना के एक गाँव का मामला

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की कक्षा 9 वी की छात्रा को बहला फुसला कर एक साल से रेप करने की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को बभनी थाना के चपकी निवासी ईश्वरी प्रसाद के खिलाफ पास्को और दुराचार का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष रमेश चंद ने बताया कि नाबालिक छात्रा के पिता ने तहरीर दिया था कि उक्त आरोपी अपने ससुराल में रहता है और मेरी बेटी को बहला फुसलाकर रेप करता रहा। जब मामले की जानकारी हुई तो थाने में तहरीर दिया।पुलिस ने जांच के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार छात्रा के पेट मे दर्द होने के बाद गर्भवती होने का पता चला।उसकी मां ने एक झोलाछाप से गर्भपात कराया और लेकिन झोला के ऊपर स्वास्थ्य विभाग कोई कार्यवाही नही कर रही है।जिससे झोलाछाप चिकित्सको की चांदी कट रही है।थानाध्यक्ष रमेश चंद्र ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मु.अ. सं.143/19 धारा 376(3)313,506आईं.पी. सी.व 5(जे)2/6पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है वही पीड़िता को मेडिकल के लिये चिकित्सालय भेज दिया गया है।

Translate »