– चोपन थाना क्षेत्र के करगरा का मामला
कैम्प मे बिल जमा करने के बाद एसडीओ के कहने पर पोल पर तार जोडने पोल पर चढा था संविदा कर्मी।
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र करगरा गांव में बुधवार के दिन आयोजित विद्युत विभाग के कैंप मे विच्छेदन कनेक्सन का उपभोक्ता द्वारा बकाया जमा करने के बाद बिधुत विभाग के एसडीओ के कहने पर पोल पर चढा संबिदा लाइनमैन रूसे(25) पुत्र रामरक्षा केवट निवासी करगरा थाना चोपन बिधुत प्रवाह के चपेट मे आने से निचे गिर गया जिससे शरीर मे कई जगह गंभीर चोटें लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया तत्काल अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया गांव के लोगो को जानकारी होते ही मौके पर पहुंच गये शेष कर्मचारियों को बंधक बनाकर हो हल्ला होने लगा किसी ने इसकी सूचना चोपन पुलिस को दी मौके से पहुंचे थाना प्रभारी चोपन प्रवीण कुमार सिंह ने लोगो को समझा बुझा कर अपने कब्जे मे ले लिया। उधर जिला चिकित्सालय के चिकित्सो ने रूसे को गंभीर अवस्था देखते हुए वाराणसी रिफर कर दिया है। वही परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर घोर लापारवाही करने पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है चोपन थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है तहरीर मिलेगी की तो सम्बंधित दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal