रायपुर छत्तीसगढ़ से
राजेन्द्र जायसवाल की रिपोर्ट

रायपुर।
टिकरापारा में चाकूबाजी में घायल हुई दोनों युवतियों की मौत
अम्बेडकर अस्पताल में लाने से पहले ही हो गई थी मौत
दोनों युवतियों के शरीर पर निशान
गले में भी बने हैं निशान
एक युवती की उम्र 20-22 साल के आस पास बताया जा रहा है
वहीं दूसरी युवती नर्सिंग की कर रही थी पढ़ाई
नर्सिंग करने वाली युवती का नाम मनीषा साहू
टिकरापारा में किराए से रहती थी लड़की
दो साल से टिकरापारा में अकेले किराये से रह रही थी मनीषा
मकानमालिक ने देख कर पुलिस को किया सूचित
हमले का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं
रायगढ़ की रहने वाली थी मृतक मनीषा
मनीषा से दुसरी युवती कल ही मिलने आए थी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal