पुलिस के रवैये के खिलाफ किया हाईवे जाम, 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

उद्योग ब्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा पर भी केस

जौनपुर.।जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार में शुक्रवार की शाम पुलिस पर दुर्ब्यवहार का आरोप लगाते हुए आक्रोश में उद्योग ब्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ वाराणसी-लखनऊ हाईवे को जाम कर दिया था।दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाईने लग गयी थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने ब्यापारी नेता समेत 10 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उद्योग ब्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा का आरोप था कि पुरानी रंजिश को लेकर गुरूवार की सुबह बाजार का हि टम्पों चालक उनके दुकान मे टेम्पों घुसा दिया था जिसमें मेरा मासूम बच्चा बाल-बाल बच गया था।तहरीर के बाद पुलिस ने हल्की धारा मे मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत के बाद दुकान पर आकर पुलिस ने दुर्ब्यवहार किया है।उन्होंने कहा कि पुलिस पीड़ित का ही उत्पीड़न कर रही है। ब्यापारी नेता ने लोगों के समझाने पर कुछ ही मिनट के बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया था।

Translate »