लखनऊ: 09 दिसम्बर, 2019
उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का 11वां वार्षिक अधिवेशन कल पूर्वान्ह 11ः00 बजे से सहकारिता भवन स्थित सभागार में आयोजित किया जायेगा। अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव श्री पी0के0 मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिवालय प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित शासन के कई वरिष्ठ अधिकारी आमंत्रित किए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए सचिव, श्री एन.पी. त्रिपाठी, उ0प्र0 सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि अधिवेशन के अन्तर्गत एसोसिएशन की पत्रिका ‘पेंशनर परिकल्प-2019’ के विमोचन के साथ ही 80 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सचिवालय पेंशनर्स भी सम्मानित होंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal