समस्याओं  का निराकरण त्वरित गति से किया जाए-केशव मौर्या


लखनऊ 9 दिसम्बर।उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या लखनऊ स्थित 7 -कालीदास मार्ग अपने कैम्प कार्यालय पर प्रदेश के दूरदराज जिलों से आए विभिन्न लोगो की समस्याओं को उनसे सीधे संवाद करते हुये गम्भीरता पूर्वक सुना ,और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से किया जाए। उन्होने जोर देते हुये कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए ताकि किसी फरियादी को दुबारा उस समस्या के निदान हेतु परेशान न होना पड़े।

श्री मौर्य ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। कहा कि अधिकारी शासन की मन्शा को समझे और सरकार की प्राथमिकताओ व जन आकांक्षाओ के अनुरूप अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। जन समस्याओं के निराकरण मे किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता किसी भी दशा मे क्षम्य नहीं होगी।
जनता दर्शन मे आवास आवंटन, चिकित्सा सुविधा, भूमि विवाद,सड़क, शिक्षा, नगरीय विकास, चकबन्दी आदि विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरण आए ।

जनता दर्शन में उन्नाव ,प्रयागराज ,अंबेडकरनगर, सीतापुर, लखनऊ ,मथुरा, बाराबंकी, मुरादाबाद ,हमीरपुर ,बहराइच , रायबरेली ,चंदौली, इटावा बदायुं, कौशांबी, कानपुर नगर ,औरैया, हरदोई ,संत कबीर नगर ,लखीमपुर आदि जिलों से लोग अपनी समस्याएं लेकर आए जिन पर उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को यथोचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने के निर्देश दिए ।उन्होंने कतिपय प्रकरणों पर बाराबंकी व रायबरेली के जिलाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी की। उन्नाव की सुखदेवी ने अग्नि काण्ड से घर जल जाने पर प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर आवास दिलाने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए गए। प्रयागराज के राजबहादुर ने खतौनी में नाम दर्ज कराने का प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
लखनऊ के निलमथा निवासी ओमप्रकाश ने सड़क को ऊंचा करने का अनुरोध किया ,जिस पर नगर आयुक्त लखनऊ को पत्र लिखा गया ।सीतापुर के रामनरेश ने सार्वजनिक भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। मुरादाबाद के दीपचंद ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कराने का अनुरोध किया ,जिस पर जिलाधिकारी मुरादाबाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।हमीरपुर की छात्रा हेमपुष्पा ने विद्यालय द्वारा ज्यादा फीस लेने की शिकायत की । बदायुं के सत्यदेव ने अपने गांव में चकबंदी कराने का अनुरोध किया। चंदौली की एक प्रधान ने अपने गांव के विकास कराए जाने का अनुरोध किया। लखनऊ के संदीप कुमार ने अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की। इसी तरह से अन्य लोगों ने भी विभिन्न समस्याएं रखी जिन पर उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Translate »