*कैश की लिमिट से अधिक नही रखे पैसा
कोन/सोनभद्र-आये दिन बैंक मित्र से लूट की घटना की रोकथाम के लिए थानानिरीक्षक राजेश सिंह ने थाना परिसर में क्षेत्र के समस्त कोन, कचनरवा, रामगढ़ बैंक से बने बैंक मित्र व अन्य एजेंसी से बने बैंक मित्र की बैठक ली व दिशानिर्देश दिया कि जो बैंक मित्र जहाँ भी अपनी क्षेत्र में बैठते हो वहाँ पर सीसी टीवी जरूर लगवा लेवे व किसी भी मुँह बन्द व्यक्ति को अपने आस पास भटकने न देवे वही लेने देंन करते समय सावधानी बरतें और जो भी आपलोग का कैश लिमिट हो उसे से अधिक नही रखे वही कभी भी किसी सन्दिग्ध व्यक्ति रहे तो तत्काल हमे या 112 नम्बर को सूचित करें जिससे आपलोग की मदद हो सके वही बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश,पुष्पराज, सन्तोष,चन्दन,आदि दर्जनों बैंक मित्र मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal