
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र) सोनभद्र आज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान पुलिस द्वारा इलाहाबाद बैंक विंडमगंज आर्यावर्त बैंक महुली आर्यव्रत बैंक धरतीडोलवा व गांव में जगह-जगह खुले बैंक के बैंक मित्र का बीसी प्वाइंट में पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों एवम अग्निशमन यंत्रों की स्थिति देखी और बैंकों में लगे सभी कैमरे व अग्निशमन यंत्रों को दुरुस्त व चालू रखने की हिदायत बैंक प्रबंधको को दी गई।बैंक और उसके आस पास पुलिस द्वारा दर्जनों दोपहिया वाहनों व चारपहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की।इस प्रकार से पुलिस की अचानक कार्यवाही से हड़कंप मचा रहा।नगर में कई स्थानों पर गलत तरीके से पार्क किये जाने वाले वाहनों के स्वामियों को कड़ी चेतावनी भी दी गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal