
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।छत्तीसगढ़ से दाल लोडकर बनारस की तरफ आ रही ट्रक न० सी जी 07AX 6833 बभनी मे महाबीर पेट्रोल पम्म के पास रविवार रात लगभग 12.30बजे अनियंत्रित होकर बुरी तरह पलट गयी है । जिसमे परिचालक का पैर टुट गया है ।चालक को भी चोटे आई है। घटना की वजह ट्रक के अगला टायर फट जाने से बताया जा रहा है। चालक परिचालक को रात मे ही एम्बुलेंस की सहायता से हास्पिटल भेजा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal