अनपरा पुलिस ने हाईटेक कोयला चोरी के मामले में पांच लोगों पर FIR दर्ज

अनपरा सोनभद्र।अनपरा पुलिस ने महाबीर ट्रांसपोर्टर अलिकेश जैन के शिकायत पर पांच हाईटेक चोरो पर धारा 379,411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर दो ट्रक बरामद कर की कार्यवाही। बताते चले कि दिनांक 7-12-2019 को करीब सात बजकर 30 मिनट पर महाबीर ट्रांसपोर्ट से गाड़ी नंबर UP64T9689 व UP 54 T 6889 ट्रिप टेलर एनसीएल खड़िया परियोजना के D.O.No 144 का कोयला लेकर मोरवा रेलवे साइडिंग के लिये रवाना हुयी लेकिन दोनों उपरोक्त गाड़िया मोरवा रेलवे साइडिंग पर नही पहुँची ।तब महाबीर ट्रांसपोर्टर के अलिकेश जैन ने उक्त दोनों गाड़ियों की तलाश करते हुये अनपरा की ओर आये देखा कि दोनों गाड़िया लदी हालत में बन विभाग अनपरा के पास सड़क के किनारे खड़ी है।उक्त दोनों गाड़ियों में दोनों चालक बैठे थे जब मै पूछताछ करने लगा वाहन संख्या UP 64T 9689 का चालक रबी कुमार पनिका निवासी कुलडोमरी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र पकड़ा गया।कोयले का कागजात मांगा तो कहा मेरे पास नही है।वाहन संख्या UP 54T 6889 के केविन में कागजात की तलाश की गई तो कुछ भी नही मिला।यह भी सूचना है कि गाड़ीUP 64T 9689 थाना मोरवा में पकड़ी गई है।एक ही नम्बर की दो गाड़िया संदेह का विषय है।पकड़े गए चालक रबी कुमार पनिका ने बताया हम दोनों चालक शहजाद पुत्र अज्ञात निवासी काशी मोड़ थाना अनपरा, सोनू नायडू पुत्र अशोक राज निवासी w i कालोनी अनपरा व अनिल सिंह पटेल पुत्र अज्ञात के कहने पर गाड़ी को कोयला के साथ वाराणसी लेकर जा रहे थे।इससे स्पष्ट होता है उपरोक्त गाड़ियों कोयला चोरी करके बेचने जा रहा था।पुलिस ने अनपरा पुलिस ने महाबीर ट्रांसपोर्टर अलिकेश जैन के शिकायत पर पांच हाईटेक चोरोर रबी कुमार पनिका ने एक अन्य चालक, शहजाद पुत्र अज्ञात निवासी काशी मोड़ थाना अनपरा, सोनू नायडू पुत्र अशोक राज निवासी w i कालोनी अनपरा व अनिल सिंह पटेल पुत्र अज्ञात पर आईपीसी की धारा 379,411 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की।

Translate »