रायबरेली 8 दिसम्बर। सलोन में दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले पति सास सहित तीन लोगों के विरुद्घ कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।पीड़ित महिला के हाथों में मारपीट के निशान मौजूद है।जानकारी के मुताबिक सलोन कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला नयागंज निवासी जीनत बेगम पत्नी गुड्डू उर्फ अकील की पत्नी ने सलोन पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की शादी के एक वर्ष हुए है।उसके मायके के लोगो द्वारा अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज में जो हो सका वो दिया गया।लेकिन उसके बावजूद मायके से और दहेज लाने पर रोज प्रताड़ित करते है।शनिवार को सुबह के नास्ता देने के बाद उसके शौहर गुड्डू उर्फ अकील,जेठानी रिंकी सास हमीदुन निशा ने मारपीट करनी शुरू कर दी।जिसके बाद उसने अपने मायके फोन कर पूरे घटना क्रम की जानकारी देकर भाई को बुला लिया।कोतवाली प्रभारी राम अशीष उपाध्याय ने बताया की विवाहिता की तहरीर पर महिला के शौहर उसकी सास और जेठानी के विरुद्ध धारा498 ए,323,506,3/4दहेज एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।