
अनपरा/सोनभद्र।चोरी का कोयला लदा ट्रक को ट्रांसपोटर ने किया पुलिस के हवाले
-एक ही नंबर की दो ट्रक का चल रहा खेल
-एक ही नंबर का कोयला लदा ट्रक के खेल से पहुचता है चँडासी मंडी चोरी का कोयला।
-वही नंबर का दूसरा ट्रक पहुचता है चोरी का कोयला लोड करके मंडी
-अनपरा एसएचओ शैलेश राय जाच मे जुटे
-अनपरा एसएचओ शैलेश राय ने कहा मुकदमा दर्ज कर पुरे मामले की जाच की जा रही है।
-ट्रक चालक ने बताया के एक ही नंबर के दो ट्रक से चलता है चोरी का खेल
-एक ट्रक पहुचता है अपने गंतव्य स्थान तो दूसरा ट्रक पहुचता है मंडी
-ट्रक चालक ने बताया के पर्ची रिसीविंग कराने के बाद ट्रक पहुचता है मंडी।पुलिस महाबीर ट्रांसपोर्टर के अलिकेश जैन के शिकायत पर सोनू नायडू,अनिल सिंह,शहजाद खान एवं चालक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कार्यवाही की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal