उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 05 दिसम्बर, 2019 को गोरखपुर में जनता की समस्याओं को सुनते हुए।
आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर मा0 न्यायालय से प्रभावी दण्ड दिलाने हेतु हर सम्भव कार्यवाही की जाए
–
लखनऊ: 05 दिसम्बर, 2019। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद उन्नाव के थाना बिहार में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पीड़िता को सरकारी खर्च पर हर सम्भव चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर मा0 न्यायालय से प्रभावी दण्ड दिलाने हेतु हर सम्भव कार्यवाही की जाए।मुख्यमंत्री जी ने मण्डलायुक्त, लखनऊ एवं पुलिस महानिरीक्षक को तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर आज सायंकाल तक अपनी आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal