6 दिसंबर को किसी भी प्रकार की न फैलाएं अफवाहे, न ही किसी के बहकावे में आये- पतबिंदर सिंह

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज-6 दिसंबर को लेकर समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अपने युवा सहयोगीयों के साथ प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर छात्र छात्रों. अध्यापकों व अभिभावकों के साथ राष्ट्रीय सद्भावना को बनाए रखने की अपील करते हुए शपथ दिलाई l
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने सभी समुदाय के छात्रछात्राओं से अपील की कि 6 दिसम्बर को किसी भी प्रकार की अफवाहें ना पड़े .ना किसी के बहकावे में आए. किसी प्रकार का कोई ऐसा काम ना करें जिससे आपसी मतभेद पैदा हो सब लोग

शांति .सद्भाव पूर्वक आपसी भाई चारे के साथ रहे जो पूर्व में आप लोगों ने मिसाल पेश किए थे काबिले तारीफ रही आप लोगों से 6 दिसंबर को लेकर भाईचारा एवं सौहार्द .शांति का वातावरण बनाए रखते हु दलगत स्वार्थ से ऊपर उठे तथा व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को छोड़ दें क्योंकि हम सभी इंसान उसी रब .खुदा ईश्वर. गॉड के सेवक हैं जिसे अलग-अलग नामों से पुकारते हैं सब की मंजिल एक है हम एक मां के लाल की तरह रहे किसी भी धर्म का विरोध.

धर्म की आड़ लेकर नफरत का बीज बोना तथा जनता की भावनाओं को भड़का कर सांप्रदायिक एकता को खंडित करना ना केवल अनैतिक है वरन गैरकानूनी हैl
एमटेक स्कूल एंड कॉलेज की कोऑर्डिनेटर सपना जायसवाल ने कहा कि अपने पास मौजूद तीन शक्तिशाली साधनों को कभी ना भूले :प्रेम .प्रार्थना और क्षमाl सद्भावना कार्यक्रम में शोभा पाठक. प्रियंका सिंह. पारुल पाल. सोनी शर्मा. कायनात. सत्यम .दलजीत कौर. स्मृति श्रीवास्तव. दीपक भाटिया आदि सद्भावना के दूत रहेl

Translate »