प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-हडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद हाईवे पर गुरुवार को युवाओं ने महिला डॉक्टर हत्याकांड में दोषियों को सजा की मांग को लेकर सैदाबाद प्रमुख प्रत्यासी डब्बू शुक्ला की अगुवाई में सैकड़ो युवाओं ने रैली निकाली।रैली जीटी रोड सैदाबाद से स्टेशन रोड तक लेकर गए।फिर वापस आकर सैदाबाद जीटी रोड पर घण्टो जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

युवा समाजसेवी डब्बू शुक्ला की अगुवाई में युवाओं ने फांसी व सजाए मौत की मांग की गई।युवाओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।महिला डाक्टर के साथ हुई घटना की निंदा की।सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने चक्काजाम कर दिया।लगभग घण्टो से चक्का जाम जारी है। वहीं प्रशासन भी मौके पर मौजूद रही।

युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से डब्बू शुक्ला के समर्थकों अखिलेश मिश्रा (माइकल) अंतिम शुक्ला, ऋषभ शुक्ला, आदर्श त्रिपाठी, स्वेतम सिंह, विशाल सिंह,विनोद सिंह,विनय प्रताप सिंह,अनिल, राहुल,लोकेश,सत्यवान, महेश, सुनील मिश्रा,सत्यदेव,वासुदेव,रामनिवास, आशीष आदि सैकड़ों की संख्या में आदि लोगों ने अपराधियों को फांसी की मांग करते हुए डटे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal