
—अनिल बेदाग—
मुंबई : गोवा में आयोजित हुए मैनहंट इंडिया 2019 के ग्रैंड फिनाले के विजेता की घोषणा कर दी गई है। टॉप 18 कंटेस्टेंट में से मयूर गंगवानी विजेता के तौर पर सामने आए हैं। अहमद कबीर शादान (नेशनल हेड मैनहंट

इंडिया), ऋतु सूद (डायरेक्टर मैनहंट इंडिया) की मौजूदगी में यह ऐलान किया गया। मयूर गंगवानी ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे इस पेजेंट को जीतने के लिए काफी तैयारी करनी पड़ी। इंटेंस वर्क आउट करना पड़ा। अब मैं वूमेन एंपावरमेंट के कैंपेन को और आगे बढ़ाना चाहता हूं। फिलहाल मेरा पूरा फोकस इंटरनेशनल पेजेंट को जीतना है, मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं अंतरराष्ट्रीय सतह पर इंडिया का प्रतिनिधित्व करूंगा।

फैशन वर्ल्ड में अपनी किस्मत आजमाने वाले न्यू कमर्स को मै यह मैसेज देना चाहूंगा कि कई बार आपको लगेगा कि आप मुकाबले को छोड़ दो लेकिन अगर आप सही से अपने आप पर काम करेंगे तो सफलता एक दिन अवश्य मिलेगी।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal