
बरगवां।हिण्डालको महान अपने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत समय-समय पर कार्यक्रमो का संचालन करता रहता है। हिण्डालको महान परियोजना प्रमुख्र रतन सोमानी जी के दिशा निर्देशन एवं मानव संसाधन प्रमुख्र विश्वनाथ मुखर्जी के मार्गर्दशन में हिण्डालको महान सी0एस0आर0 विभाग द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने व भारत डिजिटल इण्डिया बनाने के लक्ष्य को देखते हुये हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग द्वारा सत्तत कार्यक्रम चलाये जा रहे है।

इसी कडी में हिण्डालको महान के सी0एस0आर0 विभाग के प्रभारी जशवंत कुमार द्वारा कइ्र्र कन्या कम्प्यूटर सेन्टर का संचालन भी किया गया जिसमें लड़कियो को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा दी जा रही है। अर्न्तराष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर हिण्डालको महान द्वारा ग्राम बरैनियां में संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र मे कम्प्यूटर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कम्प्यूटर सेन्टर में अध्ययनरत छात्राओ द्वारा सवालो के जबाब दिये, सही जबाब देने वाले छात्राओ को पुरुस्कार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती की वन्दना व कम्प्यूटर की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम का संचालन बीरेन्द्र पाण्डेय के द्वारा किया गया। हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग से वीरेन्द्र पाण्डेय ने छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य रुप से करने का निवेदन किया और आने वाला समय कम्प्यूटर युग होगा, एवं इसकी महत्वता को बताते हुये और लोगो को कम्पयूटर कि शिक्षा के लिये जागरुक करने के लिये कहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सी0एस0आर0 विभाग से धीरेन्द्र तिवारी, सौरभ देवर्दा, अखिलेश साहु , विपिन बाथम व अरविन्द वैश्यका विशेष योगदान रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal