समर जायसवाल

दुद्धी।शिक्षा क्षेत्र दुद्धी के अंतर्गत 5 विद्यालयों से निर्धारित समय पर फल वितरण की सूचना नही दिए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने 5 शिक्षकों का वेतन रोकने की संस्तुति कर दी है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय हरपुरा के स0 अ0 रविकान्त पांडेय , उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरखड़ के स0 अ0 पंकज कुमार ,प्राथमिक विद्यालय हरपुरा के स0अ0 शमशेर बहादुर सोनकर ,प्राथमिक विद्यालय मगरदाहा पहाड़ी के स0 अ 0 विमलेश सिंह द्वारा फल वितरण की सूचना निर्धारित समय के बाद आने पर यह कार्रवाई की गई।वहीं प्राथमिक विद्यालय खजुरी के स0 अ0 अनिता द्वारा फल वितरण नही किया गया जिस उनके खिलाफ भी वेतन रोकने की संस्तुति की गई है।उन्होंने बताया कि विद्यालय में फल वितरण के बाद सूचना 1 बजे दोपहर तक देना है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal